पांच महिलाओं समेत आठ पर मुकदमा

सोलन। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने के आरोप में पांच महिलाओं समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस थाना सोलन में एफआइआर दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है।
पुलिस के मुताबिक वन क्षेत्र अधिकारी चायल वन्य प्राणी संजीव सूद की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। अधिकारी का आरोप है कि राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहन कुमार, कमला देवी, आशा देवी, शीला देवी, निर्मला देवी और गंगा देवी निवासी शिल्ली तहसील सोलन ने वन भूमि पर अवैध कब्जा किया है। खसरा नंबर 366/368/369 व 371 पर अवैध रूप से कब्जा किया है। पुलिस अधीक्षक पीके ठाकुर ने कहा कि इस संदर्भ में अभियोग जेल धारा 447 भादसं और 33 वन अधिनियम दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

आदेश अनदेखे
कसौली (सोलन)। पुलिस थाना कसौली में आदेशों को दरकिनार करते हुए मलकियती जमीन में हस्तक्षेप के आरोप जड़े गए। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप मारपीट करने और धमकाने के भी लगाए गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक पीके ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related posts