पशुशाला में घुसा तेंदुए ने दो मवेशी मारे

नाहन (सिरमौर)। ददाहू क्षेत्र के अंतर्गत बाड़थल मधाना गांव में एक तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर दो मवेशियों को अपना शिकार बना डाला। क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोगों को अब अपने पशुओं की चिंता सताने लगी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। बीती वीरवार रात को बाड़थल मधाना निवासी कमलेंद्र की पशुशाला में घुसकर तेंदुए ने उसके दो बड़े बकरों को अपना निवाला बना डाला। कमलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह अपनी पशुशाला में गया तो उसने वहां से अपने दोनों बकरों को गायब पाया। उसके बाद ढूंढने पर उसे दोनों बकरे घर के आसपास ही मिले। उसने इसकी सूचना वन विभाग तथा स्थानीय पंचायत प्रधान को दी। उसके बाद वन विभाग के गार्ड नंद लाल ने मौके का मुआयना किया। कमलेंद्र सिंह ने बताया कि वह आईआरडीपी परिवार से संबंध रखता है। लेकिन, तेंदुए द्वारा किए गए इस नुकसान से उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।
उधर बाड़थल मधाना पंचायत की प्रधान मनीषा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदुए द्वारा दो बकरे मारे गए हैं, जिनकी कीमत बीस हजार के करीब है।

Related posts