पर्यटक व्यवसाय पर मंदी की मार

डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों पर्यटन व्यवसाय मंदी के दौर से गुजर रहा है। सर्दियों के इन दिनों में होटल व्यवसायी बढ़िया सीजन न लगने की वजह से मायूस है। गौरतलब है की इन दिनों डलहौजी में गुजराती पर्यटक भ्रमण पर आते हैं, लेकिन इस बार उनकी संख्या में बीते वर्षों की तुलना से तीस से चालीस प्रतिशत की कमी दर्ज की जा रही है। वही, अब दिसंबर माह के पहले सप्ताह में डलहौजी के निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने से भी अब यहां के पर्यटन पर असर पड़ेगा।
पर्यटन व्यवसायी डलहौजी में हिमपात का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मंदे पड़े व्यवसाय में तेजी आ सके। डलहौजी में अब पर्यटन व्यवसायियों को नए वर्ष पर व क्रिसमस पर्व पर भी पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों की आमद की आस है। डलहौजी के पर्यटन व्यवसायी नरेंद्र पुरी और अमन महेंद्रू का कहना है की अगर दिसंबर माह में नव वर्ष से पहले डलहौजी में बर्फ पड़ती है तो निश्चय ही यहां भारी संख्या में पर्यटक रुख करेंगे। उन्होंने कहा की दिवाली के आस पास लगने वाला पर्यटन सीजन इस बार काफी मंदा रहा व इस दौरान बंगाली व गुजराती पर्यटकों की संख्या में कमी रही।

Related posts

Leave a Comment