परीक्षाओं के बाद लगेंगी ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं

चंबा। इस बार वार्षिक परीक्षाआें के बाद भी मिडिल स्कूल बंद नहीं होंगे। स्कूलों में रेगुलर खिचड़ी पकेगी और छात्रों के लिए ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ओपी हीर ने सभी स्कूल प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में अवकाश रखने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ओपी हीर ने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि वार्षिक परीक्षाओं के बाद छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को रेगुलर स्कूल बुलाया जाए और स्कूल में ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं शुरू की जाएं। इसके अलावा उनके लिए प्रतिदिन मिड-डे-मील की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों की परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं लगाई गई है वे छात्रों को अटेंड करें और उन्हें पढ़ाएं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ओपी हीर ने बुधवार को शिक्षा खंड तीसा की राजकीय उच्च पाठशाला देवीकोठी, प्राथमिक पाठशाला देवीकोठी, राजकीय कें द्रीय प्राथमिक पाठशाला बैरागढ़, प्राथमिक पाठशाला दहग्रां, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैरागढ़, बीपीओ कार्यालय तीसा, बीआरसी कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्हेल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने तमाम स्कूल प्रभारियों को परीक्षा के बाद स्कूल में मिड-डे-मील की सुचारु रूप से व्यवस्था करने की हिदायत दी। साथ ही स्कूलों में ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए हैं।
बाक्स
25 मार्च तक पूरी करें कमियां
शिक्षा उपनिदेशक ओपी हीर ने इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर तीसा का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर स्कूल में पाई गई खामियों को 25 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए।

Related posts