समय पर बिल जमा न करवाए तो लैप्स होगा बजट

चंबा। जिला भर के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कू लों को तमाम बिल 26 मार्च से पहले कोष विभाग में जमा करवाने होंगे। बिल जमा न होने पर बजट लैप्स हो सकता है। इसके लिए डीडीओ जिम्मेदार होंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्कूलों को स्कालरशिप, मेडिकल भत्ता और अन्य सभी प्रकार का बजट जारी कर दिया गया है, लेकिन अधिकांश स्कूलों ने अभी तक बिल जमा नहीं करवाए हैं। विभाग की ओर से सभी स्कूल मुखियाओं को ईमेल के माध्यम से बिल जमा करवाने के लिए सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि के बारे में भी अवगत करवा दिया गया है। इसके बावजूद बिल जमा नहीं हुए और बजट लैप्स हो जाता है तो डीडीओ स्वयं जिम्मेदार होंगे। तमाम स्कूलों को 26 मार्च को पांच बजे से पहले कोष विभाग में बिल जमा करवाकर बजट पास करवाना होगा। इसके बाद ट्रेजरी में बिल पास होने पर 30 मार्च से पहले पीएनबी बैंक से पैसे निकलवाने होंगे। निर्धारित समय पर बिल पास न होने पर बजट लैप्स हो सकता है। बजट लैप्स होने पर डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस संबंध में ओएसडी विकास महाजन ने बताया कि स्कूल मुखियाओं को बिल जमा करवाने बारे ई मेल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल मुखिया ई मेल चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निधारित समय पर बिल जमा नहीं हुए तो राशि लैप्स हो सकती है। इसके लिए डीडीओ जिम्मेदार होंगे।

Related posts