पटवारियों के 1156 पदों के लिए अब तक आए सवा दो लाख आवेदन

शिमला
पटवारी पदों के लिए आवेदन करते उम्मीदवार
हिमाचल में भरे जाने वाले पटवारियों के 1156 पदों के लिए सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आ गए हैं। सोमवार आवेदन की आखिरी तारीख है। जिलों में डाक के माध्यम से आए कई आवेदन अभी खुले भी नहीं हैं। संभावित है कि संख्या ढाई लाख तक पहुंच जाए।

आवेदन करने वालों में पीएचडी, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, बीटेक, बीकॉम, बीएसई, एमए और बीए करने वाले भी शामिल हैं। जिला कांगड़ा में एक पद के लिए 400 और मंडी में 200 से ज्यादा के बीच मुकाबला है। कांगड़ा जिला में पटवारी के 220 पदों के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन आवेदन आए हैं।

शिमला में 109 पदों के लिए 35 हजार, चंबा में 68 पदों के लिए 13 हजार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हजार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हजार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500, कुल्लू में 42 पदों के लिए दस हजार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हजार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हजार और बिलासपुर में 31 पदों के लिए दस हजार से अधिक आवेदन हैं। किन्नौर में 19 पदों के लिए 2000 आवेदन आए हैं। लाहौल-स्पीति के लिए पटवारी भर्ती में कोई पद नहीं है।932 पटवारी के पद मोहाल में और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे। 18 से 45 वर्ष की आयु वाले भर्ती के लिए पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट मिलेगी।

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को भी आरक्षण मिलेगा। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास है।

सामान्य श्रेणी से 300 और आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये की फीस रखी गई है। आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए मोहाल के 89 पद, जबकि सेटलमेंट के 262 में से 26 पद आरक्षित हैं। आवेदन संबंधित जिला उपायुक्त के कार्यालय में जमा होंगे।

Related posts