पच्छाद में शीघ्र शुरू होगी पेयजल योजना

सराहां (सिरमौर)। पच्छाद क्षेत्र की डेढ़ दर्जन पंचायतों की पेयजल योजना सुधरने की आस बढ़ी है। 15 हजार लोगों को गिरी उठाऊ पेयजल योजना से लाभ दिलाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के चालू हो जाने से पेयजल संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। 14 पंचायतों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इस योजना की लागत 8 करोड़ 67 लाख आंकी गई है।
पच्छाद क्षेत्र में बनने वाली गिरी उठाऊ पेयजल योजना से कथाड़, नैनाटिक्कर, सराहां, बाग पशोग, सिरमौरी मंदिर, जयहर, धार टिक्करी, द्राबिल, डिलमन, सादनाघाट, महलोग, लाल टिक्कर, नारग, लाना बाका, जामन की सैर, काटली, सुरला जनोट, टिक्करी कुठाड़ पंचायतों के 63 गांव के लगभग 15 हजार के करीब लोगों को लाभ मिलेगा। फिलहाल इस योजना पर 8 करोड़ 67 लाख रुपए खर्च होंगे।
इस योजना के चालू होने पर क्षेत्र के सूखा ग्रस्त इलाकों को भारी संभावना मिलने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि गर्मियों में पच्छाद के कई इलाके बिना पानी के तरसते हैं। काटली बीडीसी सदस्य तारा दत्त शर्मा, रमेश, कथाड़ पंचायत प्रधान रजनी शर्मा, सराहां के प्रधान विनोदकांत के अलावा ओमप्रकाश, विजय कांत, जगमोहन ठाकुर, कर्मसिंह, आदि ने बताया कि योजना के शुरू होने पर स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। सहायक अभियंता सराहां एमसी सैन ने कहा कि गिरी उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए गिरी तथा सोडा दिहाड़ी में पंप हाउस बनाने का काम चल रहा है।

Related posts