पगना को काफलीगैर तहसील में रखने का विरोध

बागेश्वर। पगना क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विधायक चंदनराम दास को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने सिंचाई और पेयजल समस्या का समाधान करने और आवागमन के लिए सरयू पर पुल बनवाने का आग्रह किया। क्षेत्रवासियों ने इस इलाके को काफलीगैर में शामिल करने का विरोध किया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पगना गांव से बागेश्वर तहसील मुख्यालय की दूरी मात्र आठ किमी है, जबकि काफलीगैर यहां से 25 किमी की दूरी पर है। फिर भी इस इलाके को बागेश्वर के बजाए काफलीगैर के साथ जोड़ना न्याय संगत नहीं है। इस इलाके को बागेश्वर तहसील में ही रखा जाना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा है। यातायात स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सुविधा का अभाव है। गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं। यहां के लिए निर्माणाधीन सड़क का काम धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओें के लिए वहां राजकीय एलोपैथिक अस्पताल खोलने, स्थानीय विद्यालयोें में

Related posts