पंद्रह किलोमीटर का अस्सी रुपये किराया

रोहड़ू। चिड़गांव तहसील के रोहल गांव में लोग पंद्रह किलोमीटर का अस्सी रुपये किराया चुकाने के लिए मजबूर हैं। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद ग्रामीणों को गांव तक बस पहुंचने की उम्मीद बंधी है। ग्रामीणों ने छठी बार वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की है।
लघु किसान कल्याण संघ रोहल के अध्यक्ष कुशाल मेहता, महासचिव इंद्र सेन सुर्याण ने कहा कि गांव के लिए सड़क बनी है लेकिन बस सेवा शुरू न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि रोहल गांव से चिड़गांव तक पंद्रह किलोमीटर में टैक्सी चालक लोगों से अस्सी रुपये प्रति व्यक्ति किराया वसूल कर रहे हैं। आपात स्थिति में यदि टैक्सी को बुक किया जाता है तो पंद्रह किलोमीटर का एक हजार रुपये किराया वसूल किया जा रहा है। कुशाल मेहता, उदम सिंह जिंटा, इंद्र सेन सुर्याण, अशोक कुमार, कृष्णा नंद बिष्ट सहित कई लोगों ने छठी बार मुख्यमंत्री बनने पर वीरभद्र सिंह को बधाई दी है। साथ ही गांव के लोगों की समस्याओं के समाधान की उमीद भी की है। उन्होंने कहा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हमेशा दूर दराज के गांवों का विकास हुआ है। रोहल गांव के लिए भी अब नियमित बस सेवा शुरू होगी। ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री बनने पर जीएस बाली को भी बधाई दी है।

Related posts