टीसीपी के दायरे से बाहर रहे नारकंडा

कुमारसैन (शिमला)। यहां स्थित नगर पंचायत परिसर में पहली बार आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी सात वार्डों के सैकड़ों लोगों ने सदन को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर कई प्रस्ताव भी पास कर सरकार को भेजे गए। इस अवसर पर प्रस्ताव पास किया गया कि नारकंडा को टाउन एंड प्लानिंग के तहत न लाया जाए। आम लोगों के साथ नगर पंचायत के पार्षदों और अध्यक्ष का कहना था कि नगर पंचायत नारकंडा सभी प्रकार के कार्य करने में सक्षम है। इसलिए इसे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के दायरे से बाहर रखा जाए। सभा में नपं क्षेत्र में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन का भी विरोध किया। लोगों का कहना था कि इस लाइन को बिछाने के लिए सही माप दंड का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। पंचायत अध्यक्ष ओपी शर्मा तथा कार्यकारी अधिकारी हरि कपूर ने बताया कि पर्यटन नगरी को साफ रखने के लिए गारवेज कलेक्शन के लिए नई गाड़ी का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा पार्किंग स्थल के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। नारकंडा में कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के बारे में गंभीरता से चर्चा की गई। इसके लिए लोगों के सुझाव भी लिए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत सचिव और नायब तहसीलदार लायक राम शर्मा मौजूद थे।

नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा
नगर पंचायत नारकंडा एक अंतरराष्ट्रीय सैरगाह है। यहां देश-विदेश के सैलानी प्रतिवर्ष आते हैं। अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि पिछले साल रहे एसपी शिमला सोनल अग्निहोत्री ने नारकंडा का दौरा किया था तो यहां पर पर्यटकों एवं स्थानीय जनता की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कै मरा लगाए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन वह अभी तक नहीं लग पाया। इसे जल्द से जल्द लगाया जाए।

Related posts