पंजाब सरकार से प्लाज्मा के लिए चुकाने होंगे 20 हजार प्रति यूनिट

चंडीगढ़

मिशन फतेह के तहत पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाई गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने रविवार को एक अहम फैसले में पंजाब राज्य के निजी अस्पतालों को लागत मूल्य पर सरकारी प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा मुहैया करवाने का फैसला किया है।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्लाज्मा बैंक की स्थापना वाले दिन से ही कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों द्वारा प्लाज्मा मुहैया करवाने की मांग की जा रही थी।
इस पर सरकार ने विचार करने के बाद फैसला किया है कि निजी अस्पतालों को लागत मूल्य, जोकि 20 हजार रुपये प्रति यूनिट है, पर प्लाज्मा उपलब्ध करवाया जाएगा।
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों को प्लाज्मा मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा।

विभाग द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पंजाब के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने गत 21 जुलाई को ऑनलाइन किया था।

Related posts