नादौन में 3282 प्रवासी मजदूरों ने करवाया पंजीकरण

नादौन (हमीरपुर)। बिना पंजीकरण रह रहे प्रवासियों को चेतावनी देते थाना प्रभारी मूलराज ने कहा कि कोई भी प्रवासी बिना पंजीकरण पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रवासी शहर में आता है तो वह अपना पंजीकरण स्थानीय थाने में अवश्य करवाएं। अगर कोई प्रवासी बिना पंजीकरण पकड़ा जाता है तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना पंजीकरण के प्रवासी मजदूरों को किराए पर मकान देने वाले या मजदूरी का कार्य देने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शिकायत मिलने पर ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कुल 3,282 प्रवासी लोगों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें उत्तर प्रदेश के 1219, बिहार के 1694, नेपाल के 120, झारखंड के 118, कशमीर के 27 तथा अन्य राज्यों के 104 लोगों का पंजीकरण हो चुका है तथा वर्ष 2013 में जनवरी माह में बाहरी राज्यों से 95 प्रवासियों का पंजीकरण किया जा चुका है।

Related posts