नाथपा से वांगतू तक पक्की होगी सड़क

सांगला (किन्नौर)। जिला के सीमांत क्षेत्र चौरा तक एनएच-22 पर सफर अब और भी सुहाना बन जाएगा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत को सुधारने के लिए सात करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। जबकि चौरा से नाथपा तक 25 किमी सड़क पर पहले ही चार करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। जबकि, अब नाथपा से वांगतू तक पांच किमी सड़क पर सात करोड़ खर्च किए जाएंगे। इससे सड़क को चौड़ा और पक्का करने का काम किया जाएगा। एनएच-22 को चौरा से नाथपा तक 25 किमी सड़क की हालत सुधारने के लिए चार करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। शेष नाथपा से वांगतू तक करीब पांच किमी सड़क को पक्का और चौड़ा करने के लिए सात करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह कार्य इस वर्ष अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान सड़क किनारों पर कटाई कर सड़क को चौड़ा करने के बाद मार्ग पर टारिंग की जानी है। सड़क की दयनीय हालत होने की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। सड़क हादसों में यहां कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इधर, कनिष्ठ अभियंता एनएच मोहन मेहता ने बताया कि सड़क की हालत सुधारने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। अप्रैल में टेंडर कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related posts