केबल चोरी मामले में एक और गिरफ्तार

रामपुर बुशहर। कुमारसैन पुलिस ने केबल चोरी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
नारकंडा ब्लाक के बनोट से दो जनवरी को बीएसएनएल की केबल चोरी हो गई थी। तीन जनवरी को भारत संचार निगम ने इसका मामला कुमारसैन थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने तफ्तीश करते हुए मामले में नेपाली मूल के शिव कुमार को गिरफ्तार किया। वह खेखर में रहता था। आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस ने सोमवार को इस मामले में एक और युवक को गिरफ्तार किया। यह युवक भी नेपाली मूल का ही है। नेपाली जय सिंह दत्तनगर गांव के साथ लगते खाटल गांव में रहता है। एसएचओ राजेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जय सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि शिव कुमार को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा है। थाना के एएसआई बख्शी राम के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से साढ़े बारह किलो केबल बरामद की गई है। इसकी कीमत बाजार में 60 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। कुमारसैन थाना के तहत केबल चोरी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर पता लगाएगी कि चोरी के किन-किन मामलों में उनका हाथ है। उनके साथ केबल चोर गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा।

Related posts