नाइजीरिया में भारतीय पोत पर हमला, कैप्टन समेत चार की मौत

आबुजा: नाइजीरिया में भारतीय कंपनी से संबंधित एक पोत पर समुद्री लुटेरों की ओर से किए गए हमले में दो सैनिकों सहित चार लोग मारे गए हैं।

यहां के समाचार पत्र ‘थिसदे’ ने खबर दी है कि तेल संपदा से संपन्न डेल्टा प्रांत में कल इस पोत पर हमला किया गया। चार लोग मारे गए जिनमें दो सैनिक और एक सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं पोत का कैप्टन शामिल हैं। यह पोत भारतीय कंपनी स्टरलिंग सर्विसेज लिमिटेड का था। यह कंपनी संदेसरा समूह से जुड़ी है।

संयुक्त कार्य बल (जेटीएफ) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ओनीश्मस नवाचुकवू ने पीटीआई को बताया, ‘‘पोत की सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों और लुटेरों के बीच संघर्ष हुआ।’’

नवाचुकवू ने बताया कि दो सैनिक मारे गए, हालांकि उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारी और पोत के कैप्टन के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में तीन लुटेरे भी घायल हो गए। पोत पर सवार एक व्यक्ति भी लापता बताया गया है, जबकि दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं। नवाचुकवू ने यह नहीं बताया कि पोत पर हमले की वजह क्या थी।

Related posts