‘चीन राष्ट्र का वह हिस्सा बने,जिससे एक-दूसरे को खतरा न हो’

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए चीन को राष्ट्रों के परिवार का हिस्सा बनना होगा। वह ऐसा देश नहीं बन सकता जो विवाद पैदा करे और सीमाओं का अतिक्रमण करे। पेनेटा ने जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी में कहा, ‘चीन एक ऐसा देश नहीं बन सकता जो एक-दूसरे देशों की सीमाओं का अतिक्रमण करे और सीमा विवाद पैदा करे। उन्हें इस क्षेत्र में राष्ट्रों के उस परिवार का हिस्सा बनना होगा, जो शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे चीन में नए नेतृत्व में ऐसा दिखता है कि वे इस प्रकार का संवाद विकसित करने के प्रयासों के महत्व को समझते हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि हमें साइबर मुद्दों पर विचार विमर्श करना चाहिए। मैं उनसे अपील करता हूं कि हमें मिसाइल रक्षा मुद्दों पर बात करनी होगी। और उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे इस प्रकार की सामरिक वार्ताओं में शामिल होने के इच्छुक हैं।’

पेनेटा ने कहा, ‘लेकिन चीन के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि अमेरिका, जापान, कोरिया और दुनिया के उस हिस्से के अन्य देश सुरक्षा और समृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे और उन्हें उसका हिस्सा होना चाहिए न कि उसके खिलाफ।’ एक सवाल के जवाब में पेनेटा ने जापान और चीन दोनों से अपने विवेक और न्याय शक्ति का इस्तेमाल करने तथा मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए एक दूसरे के साथ काम करने की अपील की।

Related posts