‘नहीं दी लाल मस्जिद ऑपरेशन की इजाजत’

इ्स्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने लाल मस्जिद ऑपरेशन के संबंध में पूछताछ दौरान ऑपरेशन में दी इजाजत की बात से इंकार किया है। उनके अनुसार, यह ऑपरेशन संघीय प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत किया गया था। तीन सदस्यीय जांच दल ने पूर्व सैन्यशासक से चक शहजाद फार्म हाउस में पूछताछ के द्वारा मामले की जांच की, जहां उन्हें कैद में रखा गया है। वर्ष 2007 में हुए लाल मस्जिद के इस ऑपरेशन में 10 सैनिकों और एक रेंजर्स सहित 100 से अधिक लोग मारे गए थे।

जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में मारे गए लाल मस्जिद के उप खतीब अब्दुल राशिद गाजी के बेटे हरून राशिद की शिकायत पर अब पारा पुलिस थाने में जनरल मुशर्रफ के खिलाफ दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। हरून के आरोप अनुसार, लाल मस्जिद में ऑपरेशन जनरल मुशर्रफ के आदेश पर किया गया था, जिसमें उसके पिता और दादी सबीहा खातून की मौत हुई

Related posts