नशे में धुत महिला ने गंगा में कूदने का किया प्रयास

तलाक के बाद भाभियों के तानों से परेशान हरियाणा निवासी एक महिला ने हरकी पैड़ी के पास गंगा में कूदने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जैसे तैसे बचाया और शराब पीकर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया।

नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हरकी पैड़ी क्षेत्र स्थित शिव सेतु पर 30 वर्षीय महिला पूजा (पत्नी बलजीत निवासी गांव मुखेरा, जिला सोनीपत, हरियाणा) गंगा में छलांग लगाने के लिए पहुंची। इस बीच उसका पांव रेलिंग में अटक गया। पुल से गुजर रहे लोग इसे बचाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच पहुंची पुलिस ने महिला को रेलिंग से खींच लिया।

पुलिस के मुताबिक महिला शराब के नशे में धुत थी और गंगा में कूदने की जिद कर रही थी। मेडिकल के लिए महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहां भी उसने हुड़दंग किया। पुलिस ने बताया महिला का चार साल पहले तलाक हुआ था। अपने दो बच्चों के साथ वह मायके में रह रही थी। लेकिन वहां अपनी दो भाभियों के तानों से परेशान थी। इसलिए आत्महत्या करने के इरादे से हरिद्वार चली आई। शराब पीकर हंगामा करने के मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts