नदी-नालों के समीप न जाएं लोग

नदी-नालों के समीप न जाएं लोग
कुल्लू। तीन-चार दिन से हो रही बारिश के कारण कुल्लू जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। बरसात के कारण जिला की कई नदियां उफान पर हैं। व्यास और पार्वती समेत तीर्थन और सैंज नदी का जलस्तर की बढ़ गया है। बरसात के चलते प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। प्रशासन ने संबंधित एसडीएम को नदी-नालों के समीप बस्तियां बनाकर रह रहे लोगों को हटाने के लिए भी कहा है।
मंगलवार को ब्यास और पार्वती नदी उफान पर थी। ब्यास के उफान पर होने के चलते प्रशासन ने सोलंगनाला से लेकर औट तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी नालों के समीप न जाएं। इसके अलावा मणिकर्ण घाटी में बहने वाली पार्वती नदी भी मंगलवार को उफान पर थी। इसके अलावा कुल्लू शहर से गुजरने वाली सरवरी नदी, बंजार क्षेत्र में बहने वाली तीर्थन नदी, सैंज घाटी की सैंज नदी समेत जिला के कई नदी-नाले उफान पर हैं। जिला के बाशिंदों ज्ञान चंद, रमेश कपूर, ओम प्रकाश शर्मा, दवेंद्र ठाकुर और विशाल कुमार आदि ने बताया कि तीन-चार दिन से हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। एसडीएम कुल्लू विनय सिंह ने बताया कि बरसात को लेकर प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नदी नालों के समीप न जाएं। नदी-नालों का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है।

Related posts