नगर निगम आयुक्त जांचेंगे विवादित नक्शे!

शिमला। सिंगल अंब्रेला कमेटी की बैठकों में स्वीकृत किए नक्शों को जांचने की अनुमति आयुक्त ने भी मांगी है। आयुक्त अमरजीत सिंह ने सरकार से साल 2012 में स्वीकृत किए गए नक्शों को जांचने की अनुमति मांगी है। पत्र में आयुक्त ने कहा है सिंगल अंब्रेला कमेटी की 18 दिसंबर को हुई बैठक को लेकर उपजे विवाद को हल करने के लिए सभी नक्शों की जांच जरूरी हो है। सरकार अनुमति देती है तो अक्तूबर 2012 से दिसंबर 2012 के बीच हुई बैठकों के फैसलों पर वे दोबारा विचार करने को तैयार हैं।
विस चुनाव के परिणाम घोषित होने से दो दिन पूर्व हुई सिंगल अंब्रेला कमेटी की बैठक कांग्रेस सरकार के बनते ही विवादों में घिरी हुई है। बैठक में स्वीकृत हुए नक्शों को लेकर राज्य सरकार से शिकायत की गई है। विजिलेंस ने भी बैठक में स्वीकृत हुए नक्शों का रिकार्ड अधिकारियों के साथ तलब किया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई इस अंतिम बैठक में शामिल अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लगाए गए हैं। आयुक्त अमरजीत सिंह का कहना है कि निगम की छवि को सुधारने के लिए सरकार से सिंगल अंब्रेला कमेटी के फैसलों की दोबारा जांच करने की मांग की गई है।

Related posts