नकारात्मक रवैये से उपभोक्ता परेशान

बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित पोस्ट आफिस के कर्मचारियों के नकारात्मक रवैये के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है।
बद्दी स्थित पोस्ट आफिस में रोजाना काफी संख्या में उद्योगों के कामगार और छात्र वर्ग रजिस्ट्ररी, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर और मनी ट्रांसफर दैनिक कार्यों के लिए आते हैं। कुरियर एजेंसियों के बजाए डाक सेवा पर लोग ज्यादा विश्वास करते हैं। उपभोक्ता राकेश कुमार, संदीप कुमार, रवि डोगरा, राकेश शाह, मुकेश शर्मा, छात्र संदीप कुमार, नितिश कुमार, सोहन सिंह, लक्की कौशल और मोनिका शर्मा के अनुसार छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रखा जाता है और 11 बजे आने वाले उपभोक्ता को दोपहर बाद दो बजे बुलाया जाता है। जिससे मजबूरन कुरियर सेवा लेनी पड़ रही है। वहीं इस संबंध में सोलन के आफिस सुपरवाइजर केवल राम ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी इस मामले को अधीक्षक एसके सूद के समक्ष रखा जाएगा और मामले की विभागीय तौर पर जांच की जाएगी।

Related posts