नकल करते पकड़े आठ नकलची

संतोषगढ़ (ऊना)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित वार्षिक परीक्षाओं में बुधवार को बारहवीं कक्षा के फिजिकल एजूकेशन विषय के पेपर में उड़नदस्तों ने आठ छात्रों को नकल करते पकड़ा। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सहायक सचिव मुंशी राम एवं उनकी टीम ने जिला ऊना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दबिश दी। टीम ने डीएवी स्कूल ऊना में तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा। इसके अलावा कन्या विद्यालय ऊना में भी दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा है। जबकि टीम ने ईसपुर एवं खड्ड विद्यालय में भी दबिश दी। नकल पर नकेल कसने के लिए जिला उपनिदेशक सेकेंडरी रमेश कुमार विद्यार्थी की अगुवाई में अंजू बाला, किशोरी लाल एवं सतदेव शर्मा की टीम ने धुधलां, लठियाणी एवं बुधान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य सरोजनी शर्मा एवं उनके सहयोगी अशोक कुमार, कुसुमलता एवं करण सिंह की टीम ने हरोली ब्लाक के चढ़तगढ़ स्कूल में दबिश देकर नकल करते हुए 3 छात्रों को पकड़ा। टीम ने पंजाबर एवं नंगड़ा के परीक्षा केंद्र भी चेक किए।

Related posts