धर्मशाला पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

धर्मशाला: धर्मशाला में 16 अक्तूबर को होने वाले वन-डे सीरीज के पहले मैच के लिए गुरुवार दोपहर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें धर्मशाला पहुंची। दोनों टीमें स्पेशल चार्टड विमान से दोपहर करीब 3.30 बजे गगल एयरपोर्ट पर पंहुची।
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट निदेशक परविंद्र तिवारी ने बताया कि क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के पहुंचते ही उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। प्रशंसकों का हवाई अड्डे पर जमावड़ा लग गया। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सड़क मार्ग से कंडी स्थित एच.पी.सी.ए. के होटल ‘द पवेलियन’ के लिए रवाना हुई। 14 अक्तूबर को दोनों टीमें अभ्यास सत्र में भाग लेंगी।
16 अक्तूबर को मैच के लिए दोनों टीमों के पास अभ्यास के लिए 2 दिनों का समय है। एच.पी.सी.ए. स्टेडियम में 16 अक्तूबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की वन-डे सीरीज का पहले मैच के साथ आगाज होना है। टेस्ट सीरिज 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज पर कब्जा करने के लिए धर्मशाला से जीत का आगाज करने के इरादे के साथ उतरेगी।

Related posts