दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से 50 से ज्यादा सड़कें ठप

दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से 50 से ज्यादा सड़कें ठप

शिमला
हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 31 अगस्त तक कई भागों में मौसम खराब बना रहेगा। राज्य के कई भागों में 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 24 घंटों के दौरान कसौली में 54.0, मेहरे हमीरपुर 53.0 और धर्मशाला में 20.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उधर, प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से शनिवार सुबह 10:00 बजे तक 78 सड़कें ठप रहीं। मंडी में 26, चंबा 18, कुल्लू 16 और शिमला में 12 सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा 128 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी बाधित चल रही हैं।

इस मानसून सीजन में अब तक 270 लोगों की गई जान
इस बार मानसून में विभिन्न आपदाओं में अभी तक 270 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सड़क हादसों में 149, फ्लैश फ्लड में पांच, भूस्खलन में 19, बादल फटने से तीन, डूबने से 30, पेड़ व पहाड़ से गिरने पर 35 व अन्य कारणों से 49 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 272 पशुओं की भी मौत हुई। करी 900 घरों को नुकसान पहुंचा है और 689 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस बार अब तक 1721.35 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

संसाल खड्ड में मिला महिला का शव
कांगड़ा जिले की संसाल खड्ड में एक महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही डीएसपी बीडी भाटिया और थाना प्रभारी पूजा कौंडल मौके पर पहुंचे। सुबह लोगों ने शव घाट किनारे देखकर पंचायत प्रधान को इसकी जानकारी दी थीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।। खड्ड में शव दिखने की ।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 16.6, सुंदरनगर 22.4, भुंतर 21.2, कल्पा 12.9, धर्मशाला 21.2, ऊना 24.5, नाहन 23.5, केलांग 10.5, पालमपुर 20.5, सोलन 19.5, मनाली 15.8, कांगड़ा 24.4 , मंडी 23.1, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 24.1, चंबा 21.6, डलहौजी 16.2, जुब्बड़हट्टी 20.2, कुफरी 15.0, रिकांगपिओ 17.7, पांवटा साहिब 26.0 और कसौली में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related posts