दोगड़ा चौंरा सड़क पर सफर खतरनाक

जुब्बल (शिमला)। क्यारवी पंचायत की दोगड़ा चौंरी सड़क पर सफर किसी खतरे से खाली नहीं है। इस सड़क को पूर्व सरकार के कार्यकाल में नाबार्ड में डाला गया था। नवंबर 2012 में सड़क को पक्का करने की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन, अभी तक सड़क पर कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है। दोगड़ा चौंरी संपर्क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। छोटे वाहन तो चल रहे हैं, लेकिन सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। साढ़े चार किलोमीटर सड़क को चौड़ा और पक्का करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक राशि की व्यवस्था पूर्व सरकार के कार्यकाल में की गई थी। इसके टेंडर नवंबर 2012 में हुए थे। टेंडर होने के छह माह बाद भी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस सड़क से क्यारवी, चौंरी, घनोटा, बघाल, मंगलोटी तथा मखराड़ा गांव के लोग लाभान्वित होंगे। स्थानीय निवासी संजीव सोक्टा, राजेश चौहान, रमेश चौहान, मोहन लाल, योगराज सरैईक, राजेश सरैईक, राकेश शर्मा, महेंद्र तथा सोहन लाल ने बताया कि सड़क पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाबार्ड में डाली गई थी। सड़क के लिए 1.65 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाकर नवंबर 2012 में सड़क निर्माण के टेंडर भी लगाए गए थे, लेकिन अभी तक सड़क पर काम शुरू नहीं हुआ है। सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि शीघ्र सड़क पर कार्य शुरू कर इसको पक्का किया जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि सड़क का टेंडर पिछले वर्ष हो गया था। सड़क का कार्य अवार्ड कर दिया गया है। शीघ्र ही सड़क का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

Related posts