देश सेवा के लिए मर मिटने की कसम खाई

ज्यूरी (शिमला)। आईटीबीपी की 19वीं वाहिनी बौंडा (सराहन) में वीरवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इसमें आईटीबीपी के 188 जवानों ने देश सेवा के लिए मर मिटने की शपथ ग्रहण की। समारोह में उत्तर-पूर्व सीमांत के महानिरीक्षक कृपा राम नेगी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए और उन्होंने जवानों को दीक्षा देकर देश की सेवा को रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आईटीबीपी दुनिया की अग्रणी एटलरी फोर्स के रूप में जानी जाती है। देश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ-साथ विदेशों में भी कई काम कर रही है। उन्होंने नव आरक्षियों को शुभकामनाएं दीं और देश की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहने की बात कही। इस अवसर पर नव आरक्षियों ने जूडो, कराटे तथा पीटी की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक संजय चौधरी, सेनानायक पवन नेगी, द्वितीय कमान पंकज कुमार, कर्नल एसएस कालिया, एसएसबी के सेना नायक एसएस थापा, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट बृजभूषण, कांशीराम ठाकुर, गंगा सिंह मेहता, पूर्व सैनिक, केंद्रीय विद्यालय के छात्रों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts