देश-दुनिया से कटी किन्नौर घाटी

सांगला/रिकांगपिओ (किन्नौर)। किन्नौर घाटी देश और विश्व से पूर्ण रूप से कट चुकी है। भारी बर्फबारी के बाद किन्नौर को शेष विश्व से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे-22 पूर्ण रूप से बंद हो गया है। नेशनल हाइवे पर करीब 15 स्थानों में ल्हारे गिरे हैं। इसके अलावा किन्नौर में करीब 55 रूटों पर भी बस सेवा पूर्ण रूप से ठप है। बुधवार को किन्नौर में करीब डेढ़ सौ से लेकर 190 सेंमी तक बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे कड़च्छम से लेकर पूह तक करीब 15 स्थानों पर हिम खंड आने से नेशनल हाइवे पूर्ण रूप से बंद हो गया है। लोगों को बिजली और पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि लोग बर्फ को पिघला कर पानी के रूप में प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं। वहीं, बिजली की आपूर्ति न होने से किन्नौर घाटी के लोगों की रातें अंधेरे में कट रही हैं। बिजली न होने से आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी अत्यधिक परेशानी हो रही है। किन्नौर के डीसी कै. जेएम पठानिया ने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते दिक्कत हो रही है। उन्होेंने कहा कि मौसम साफ होते ही राहत कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे इस मौसम में अपने घरों से बाहर न निकलें। इधर, सीमा सड़क संगठन के ओसी एचआर वन राज और एनएच के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने नेशनल हाइवे के बंद होने की पुष्टि की है।

Related posts