दिल्ली में कोरोना की अगली लहर की आशंका कम, संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर

दिल्ली में कोरोना की अगली लहर की आशंका कम, संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर

नई दिल्ली
दिल्ली के अस्पतालों में संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण का नया स्ट्रेन न मिलना राहत की बात है। इससे फिलहाल अगली लहर का खतरा कम है। नई लहर तभी आ सकती है अगर वायरस का कोई नया वैरिएंट आ जाए।

लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में इस माह कुछ कोरोना मरीजों के सैंपलों की जीनोम जांच की गई थी। इनमें करीब 90 फीसदी में डेल्टा स्वरूप ही मिला है। जिनकी जांच की गई है उनमें कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती थे तो कुछ का होम आईसोलेशन से सैंपल लिया गया था।

एम्स के क्रिटिकल केयर विभाग के डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने बताया कि दूसरी लहर में दिल्ली की करीब 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो गई थी। इन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी हुई है। साथ ही टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। इससे स्थिति फिलहाल काबू में है।

अगर कोई नया वैरिएंट आता है, जो डेल्टा से भी मजबूत और वैक्सीन से बनी इम्युनिटी को पार कर जाए, तभी खतरा है। अभी तक ऐसा कोई वैरिएंट नहीं दिख रहा है। इसलिए दिल्ली में अभी नई लहर की आशंका नहीं है। हालांकि, संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करना जरूरी है।

राजधानी में न्यूनतम स्तर पर पहुंची कोरोना की संक्रमण दर
राजधानी में शनिवार को कोरोना के 19 मरीज मिले, जो इस साल एक दिन में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। इस दिन की संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही। पिछले साल संक्रमण की शुरुआत के बाद यह दर सबसे कम है। पिछले कई दिनों से संक्रमण दर 0.10 फीसदी से कम बनी हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,293 हो गई है, जिनमें से 14,11, 784 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,079 है। फिलहाल 430 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 132 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 277 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 02 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 239 है। 
दिल्ली में कुल मृत्युदर 1.74 फीसदी है और संक्रमण दर 5.77 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 48 मरीज स्वस्थ हुए। इस दिन कुल 59,740 टेस्ट किए गए हैं। इनमें 47,354 आरटी-पीसीआर से और 12,206 एंटीजन से हुए हैं।  

ढाई करोड़ जांच हुई
दिल्ली में अब तक 2 दो करोड़ 50 लाख 42 हजार जांच की जा चुकी है। दिल्ली ऐसा पहला राज्य है जहां आबादी से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। यहां रोजाना औसतन 75 हजार जांच की जा रही है। पिछले तीन सप्ताह में 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। इन जांच में 70 फीसदी से अधिक आरटी-पीसीआर प्रणाली से हुई है।लगातार इतनी जांच होने के बाद भी संक्रमण दर कम हो रही है। दैनिक संक्रमितों के कम होने से अब अस्पतालों में भी 97 फीसदी बेड खाली हो गए हैं। वहीं, कोविड केयर केंद्रों में 99 फीसदी बेड खाली हैं। 

1,22,158 लोगों को वैक्सीन
पिछले 24 घंटे में 1,22,158 वैक्सीन लगाई गई। इनमें 91,494 को पहली और 30,664 को दूसरी खुराक लगाई गई। अबतक कुल एक करोड़ 22 लाख खुराक लगाई गई है। वैक्सीन लेने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। टीकाकरण के लिए कुल पात्र आबादी में से 57 फीसदी को पहली खुराक लग गई है। 

पिछले एक सप्ताह के दैनिक मामले और संक्रमण दर
दिन- मामले- संक्रमण दर
15 अगस्त- 53-0.08
16-27-0.07
17-38-0.07
18-36-0.05
19-25-0.04
20-57-0.08
21-19-0.03

नोट- आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हैं दर फीसदी में है

Related posts