दिल्ली गैंगरेप: पीड़िता के माता-पिता को फैसले का बेसब्री से इंतजार, मांगी मौत की सजा

नई दिल्ली: 16 दिसंबर 2012 दिल्ली में हुए एक बेहद ही खतरनाक गैंगरेप की पीड़ित के माता-पिता को आज आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार है। वो अपनी बेटी से दरिंदगी करने वालों के लिए मौत की सजा मांग रहे हैं। पीड़ित लड़की के माता-पिता नाबालिग दोषी पर अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी मांग है कि अदालत का फैसला रेप के दूसरे मामलों के लिए नजीर साबित होना चाहिए।

बतां दें कि, पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप के मामले में आज साकेत कोर्ट फैसला सुना सकता है।दिल्ली गैंगरेप पर फैसला आज 12:30 बजे आएगा इस मामले के छह में से चार आरोपियों पर आज फैसला आएगा। मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर पर गैंगरेप, हत्या, हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं के तहत आरोप दर्ज हैं। इस मामले के एक आरोपी रामसिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी, जबकि एक नाबालिग आरोपी को सजा सुनाई जा चुकी है। गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात मुनिरका के इस बस स्टॉप पर लड़की अपने दोस्त के साथ बस का इंतजार कर रही थी। द्वारका की एक बस में दोनों सवार हुए। बस में सवार लोगों ने लड़के की बुरी तरह पिटाई की और लड़की के साथ रेप किया। इतनी दरिंदगी बरती कि शैतान भी कांप जाए।

Related posts