दिलशान को धक्का देने पर शहजाद पर जुर्माना

दुबई: पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन डे के दौरान तिलकरत्ने दिलशान को धक्का देने के आरोप में आईसीसी ने 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि शहजाद को श्रीलंकाई ओपनर दिलशान को मैच के दौरान धक्का देने का दोषी पाया गया है। इसके लिए उन पर जुर्माना लगाया जाता है।

आईसीसी ने कहा ‘पाकिस्तानी ओपनर को आईसीसी के नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इस नियम के तहत वह गलत भावना से किसी अन्य खिलाड़ी के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान मैदान पर हाथापाई करते हुए पाए गए।’ पाकिस्तानी बल्लेबाज पर यह जुर्माना मैदान पर मौजूद फील्ड अंपायर जोहान क्लोएट, पाकिस्तान के शोएब रजा और थर्ड अंपायर रिचर्ड लिंगवर्थ और चौथे अंपायर अहसान रजा ने लगाया है। यह घटना तीसरे वन डे के दौरान 19वें ओवर के आखिर में हुई जब शहजाद और दिलशान के बीच मैदान पर बहस हो गई। इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिलशान को उनके कंधों से पीछे धकेल दिया। शहजाद ने इस मैच में 81 रनों की पारी खेली थी।

Related posts