दामिनी एप खराब मौसम के बीच आसमानी बिजली गिरने से पहले करेगी अलर्ट

दामिनी एप खराब मौसम के बीच आसमानी बिजली गिरने से पहले करेगी अलर्ट

पालमपुर (कांगड़ा)
खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से पहले लोगों और किसानों को अब मोबाइल एप्लीकेशन दामिनी अलर्ट करेगी। यह मोबाइल एप करीब 35 से 40 मिनट पहले अलर्ट करेगी। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली ने यह दामिनी एप विकसित की है।  

उन्होंने किसानों को इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से पूर्व लोगों को अलर्ट मिलने व समय पर सचेत होने से जानमाल की रक्षा हो सकती है। इस संबंध में विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि मौसम अलर्ट व परामर्श के लिए किसान एम-किसान पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 

मौसम संबंधी सेवाओं के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मेघदूत व दामिनी मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। अब तक मौसम संबंधी सेवाएं केवल देश के 130 केंद्रों तक ही सीमित थीं, लेकिन अब भारतीय मौसम विज्ञान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश के 530 जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में इन सुविधाओं के लिए केंद्र स्थापित किए हैं।

Related posts