दाऊद व शकील के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

नई दिल्ली। अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इससे पहले पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी करने के लिए पुन: आवेदन दाखिल किया था। दाऊद मुंबई बमकांड मामले में पहले से ही भगोड़ा घोषित है। पुलिस का आरोप है कि विदेश में बैठकर दाऊद व छोटा शकील आईपीएल फिक्ंिसग को नियंत्रित कर रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ पहले भी 10 जून को वारंट जारी करवाने के लिए आवेदन दायर किया था, जो बाद में वापस ले लिया गया था। साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज रानी मित्रा ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि गैर जामनती वारंट जारी करने का ठोस आधार है। अदालत ने दोनों के खिलाफ बिना तिथि के वारंट जारी किए हैं। दरअसल, पुलिस ने बताया था कि दोनों के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है और इंटरपोल तय तिथि के वारंट को स्वीकार नहीं करती। पुलिस ने अदालत में कहा कि श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण सहित इस मामले में गिरफ्तार कई अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान इस तथ्य का खुलासा हुआ है कि दाऊद गिरोह पूरी फिक्सिंग को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए उनके मुंबई के पते पर पुलिस गई, लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस पहले ही श्रीसंत सहित सभी 28 आरोपियों के खिलाफ मकोका लगा चुकी है।

Related posts