दवाश में तीन कमरों का मकान राख

करसोग (मंडी)। करसोग के दवाश गांव में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से तीन कमरों का मकान जल गया। आगजनी की इस घटना में मकान सहित मकान के अंदर की लाखाें की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। मकान में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार रात्रि करीब नौ बजे की है। एसडीएम ने मौका स्थल का जायजा लेकर प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी है।
सूचना के अनुसार दवाश गांव में चंपा देवी पत्नी तिलक राज के तीन कमरों में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा मकान तेज लपटों से घिर गया। लपटें इतनी प्रचंड थीं कि मकान के साथ लगती रसोई भी चपेट में आ गई। घटना के समय घर में चंपा देवी तथा उसके दो बेटे थे। मकान में आग लगने पर चंपा देवी ने बच्चाें को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके खुद के हाथ-पांव तथ चेहरा आग की लपटों से झुलस गया है। महिला को नागरिक चिकित्सालय करसोग ले जाकर उपचार मुहैया करवाया गया। घटना का पता चलने पर आस-पड़ोस से अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लाखों के नुकसान को नहीं टाला जा सका। प्रशासन की ओर से एसडीएम ने मौका स्थल का जायजा लिया। एसडीएम सुदेश कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार को दो तिरपाल, 10 हजार रुपये की फौरी राहत तथा महिला के उपचार के लिए एक हजार रुपये की सहायता राशि अलग से प्रदान की गई है। उधर, बीएमओ करसोग डा. दोरजे ने बताया कि आग से झुलसी महिला को घाव ज्यादा नहीं हैं। उपचार प्रदान किया गया है।

Related posts