मेधावी बच्चों को सम्मानित किया

पंडोह (मंडी)। हिमालयन पब्लिक सीसे स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुशीला सोंखला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि स्कूल की प्रधानाचार्य अमिता शर्मा की ओर से स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। इस मौके पर वार्षिक परिणाम भी घोषित किए गए। इसमें कक्षा तीसरी में अनवी शर्मा, चौथी में सूर्या, पांचवीं में निष्ठा, छठी में उमंग, सातवीं में आशिमा व आठवीं में मनीषा प्रथम रही। वहीं नौवीं कक्षा में स्मृति और जमा एक में रमन चंदेल प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हिमालयन स्टार 2013 घोषित किए गए। इन सभी को मुख्यातिथि की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्य अमिता शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सुशीला सोंखला ने कहा कि इस पाठशाला के बच्चों में संस्कार और आगे बढ़ने की ललक है, जो जिला मंडी का नाम रौशन करेगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि और स्कूल प्रबंधक प्रेम भूषण शर्मा द्वारा स्कूल पत्रिका ‘नया सफ र’ का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 3100 रुपये दिए। इस अवसर नप मंडी के उपाध्यक्ष गगन कश्यप, पंडोह पंचायत के प्रधान नरेश शर्मा, सयोग के पंचायत प्रधान नरेंद्र पाल वैद्य और अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related posts