तेरह परिवारों के घर हिमखंड में दबे

रिकांगपिओ (किन्नौर)। गत 16 तथा 17 जनवरी को हुई बर्फबारी के कारण किन्नौर जिला के रूनंग गांव में हिम खंड गिरने से जिन दो लोगों की मौत हुई थी, उसी स्थान पर दोबारा बुधवार को भारी हिम खंड गिरने से रूनंग के 13 परिवाराें के घर हिम खंड में पूरी तरह दब गए। गनीमत रही कि हिम खंड गिरने के दौरान कोई भी व्यक्ति घर पर मौजूद नहीं था।
स्थानीय पंचायत प्रधान सुशीला नेगी तथा उप प्रधान श्मशेर सिंह ने बताया कि बुधवार को रूनंग की पहाड़ियों पर से एक साथ भारी हिमखंड गिरने से विनय नेगी, किशोरी लाल, कमान दास, बुद्धि राम, मीर सुख, तानजिन छोपेल, रमेश, गुरु लाल, मुन्नी लाल, राज कुमार, जय पाल तथा प्रभु लाल के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना स्थल पर कई लाख टन हिमखंड इकट्ठा होने के साथ ही क्षेत्र में पांच फीट से भी अधिक बर्फ पड़ी हुई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि रूनंग क्षेत्र में 13 ग्र्रामीणों के मकानाें को भारी क्षति होने के साथ—साथ इस क्षेत्र में सौ बीघा से भी अधिक एरिया में सेब के बगीचे, नकदी फसल सहित खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जनवरी में इसी स्थान पर हिमखंड के गिरने के बाद लोग अन्य सुरक्षित स्थानाें पर चले गए थे अन्यथा एक बड़ी मानवीय त्रास्दी हो सकती थी।

Related posts