ढाई माह से नहीं मिली रसोई गैस

ज्यूरी (रामपुर बुशहर)। ज्यूरी और झाकड़ी पंचयत में बीते ढाई माह से उपभोक्ताओं को रसोई गैस न मिलने से परेशानियां हो रही हैं। हालांकि आठ अगस्त को झाकड़ी बाजार के लोगों को गैस सिलेंडर तो दिए गए, लेकिन अभी भी पंचायत के कई गांवों के लोगाें को गैस मुहैया नहीं करवाई गई। इसके चलते लोगाें में खासा रोष है। झाकड़ी पंचायत के लोगाें में पंचायत समिति सदस्य गोपी नेगी, पूर्व प्रधान हरि दास राठौर, पूर्व बीडीसी सदस्य सतीश शर्मा, मस्त राम, चरण दास व अन्य लोगाें का कहना है कि गैस एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से गैस आवंटित की जा रही है, जबकि झाकड़ी पंचायत के लिए आठ अगस्त को गैस आपूर्ति की सप्लाई भेजी गई थी। यह सिर्फ झाकड़ी बाजार में ही बांटी गई, जबकि पंचायत के कवारी रोड, लैंडलैस कॉलोनी और खड़काग गांव में तीन माह बीत जाने के बाद भी गैस की सप्लाई नहीं दी गई है, जिसके चलते उक्त गांव के सैकड़ों लोग गैस सप्लाई की राह देख रहे हैं। वहीं ज्यूरी पंचायत में भी 11 अगस्त को गैस की सप्लाई भेजी गई थी। इससे केवल ज्यूरी बाजार व कुछ गांवों के उपभोक्ताओं को ही गैस सिलेंडर मिल पाए, जबकि यहां के कोटला, कुन्नी, डोकड़ू और क्यार गांवों के सैकड़ों लोगों को गैस नहीं मिल पाई है। इन गांवों के मूनलाइट यूथ क्लब के प्रधान नारायण खन्ना, महिला मंडल कोटला की प्रधान अत्तर दासी, युवक मंडल कुन्नी के प्रधान दिवान मेहता, महिला मंडल कुन्नी की प्रधान कमला देवी व अन्य का कहना है कि एक तो गैस की सप्लाई देरी से की जाती है, वहीं गैस आवंटन की प्रक्रिया भी सही नहीं है। ज्यूरी पंचायत के अधिकतर गांवों में गैस दी जा चुकी है, जबकि अन्य क्षेत्रों के लोगाें को हर दिन गैस का इंतजार रहता है। उन्होंने एक पंचायत को एक ही समय में गैस आपूर्ति देने की मांग की है।
उधर, इस बारे में गैस एजेंसी रामपुर के प्रभारी कर्म सेन का कहना है कि अवकाश के चलते गैस प्लांट से सप्लाई नहीं आ पाई। इसके चलते लोगाें को पूरी गैस आपूर्ति नहीं दी जा सकी है। जैसे ही प्लांट से गैस की सप्लाई भेजी जाएगी, वैसे ही लोगों को गैस मुहैया करवा दी जाएगी।

Related posts