डेढ़ साल से लापता दलित महिला

अंब (ऊना)। डेढ़ साल से लापता दलित महिला का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। परिजनों का आरोप है कि एक रसूखदार सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला को साथ ले गया था। महिला के पति, बच्चों, सास और ससुर का आरोप है कि दो सितंबर 2011 को आरोपी के साथ अंब गई महिला तब से लापता है। दो सितंबर को आरोपी महिला के घर आया तथा महिला को एससी कोटे के तहत सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। हिमाचली बोनाफाइड और अन्य दस्तावेज तैयार करवाने के बहाने आरोपी महिला को अंब ले गया था। महिला के पति ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से से भी इसकी शिकायत की। आरोपी रसूखदार होने की वजह से महिला की तलाश जारी रखने के बजाय केस को ही दबा दिया गया। पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की। गुमशुदगी की रपट दर्ज करके फाइल बंद की गई। लापता महिला के पति ओम प्रकाश पुत्र राम सिंह निवासी मरवाड़ी ने बताया कि वह निर्धन है। ओम प्रकाश ने अमर उजाला को बताया कि अगस्त 2011 में बंगाणा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला आरोपी शख्स उनके संपर्क में आया और पत्नी कांता को सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही। ओम प्रकाश ने कहा कि कांता के लापता होने के बाद भी आरोपी फोन पर उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां देता रहा।
ओम प्रकाश की बड़ी बेटी संतोष कहती है कि दो सितंबर 2011 को आरोपी उनके घर आया था तथा जाति प्रमाण पत्र, बोनाफाइड तथा अन्य दस्तावेज तैयार करने के बहाने उनकी मां को अंब ले गया।

Related posts