ठंडी हवाओं ने जकड़े भरमौरवासी

भरमौर (चंबा)। उपमंडल में सूखी ठंड पड़ने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिन से जनजातीय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात को मौसम साफ रहने के कारण सुबह-शाम काफी ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। दिन के समय खिली धूप होने पर ही लोग कामकाज निपटा रहे हैं। ठंड अधिक बढ़ने से पेयजल स्रोतों में पानी जम गया है। इसके अलावा कई स्रोतों के पानी में कमी आ गई है। स्थानीय निवासी रामकिशन, देशराज, हेमराज, प्रीतम, नरेश, राकेश, मुनीश, प्यार चंद और हरीराम ने बताया कि इस बार क्षेत्र का मौसम काफी ठंडा हो गया है। ठंडी हवाएं चलने के कारण पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में है। सूखी ठंड बढ़ने से क्षेत्र के पेयजल स्रोत भी जमने लग पड़े हैं। इसके अलावा पेयजल स्रोतों के पानी में भी गिरावट आई है। इससे लोगाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts