ट्रक चालक ने राहगीर कुचला

दाड़लाघाट (सोलन)। ट्रक चालक की तेज रफ्तारी ने एक राहगीर को कुचल डाला। घटनास्थल पर राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी इससे पहले की कुछ कर पाते, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक सड़क के किनारे छोड़ भाग निकला। मौके पर लोगों ने खूब शोर-शराबा किया। इससे पहले की घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता, उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दाड़लाघाट में यातायात व्यवस्था ताक पर है। जाम और तेज रफ्तारी से यहां के बाशिंदे काफी परेशान हैं। शुक्रवार देर रात दाड़लाघाट में फिर से एक राहगीर की जान ट्रक के नीचे आने से चली गई। पुलिस ने राधे श्याम ठाकुर निवासी नवगांव तहसील अर्की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज शिकायत में कहा कहा गया है कि शुक्रवार रात करीब 9:20 पर शिकायतकर्ता अपने घर पर था। अचानक सड़क से शोर शराबे की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत दौड़ा और सड़क के पास पहुंचा। सड़क में चिंता लाल गांव समहोल डाकघर नवगांव जख्मी हालत में पड़ा था तथा लंबी सांसे ले रहा था, उसके सिर पर चोट लगी थी। थोड़ी ही दूरी पर एक ट्रक खड़ा था, उसने ट्रक को देखा तो उसके अगले टायर में निशान पड़े थे, जिसे देख कर लग रहा था कि इसी ट्रक चालक ने व्यक्ति को टक्कर मारी है। ट्रक चालक मौके से फरार था। कुछ देर बाद चिंता लाल की मौत हो गई। डीएसपी दाड़लाघाट अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन की जा रही है।

Related posts