टोल बैरियर पर मशीन से कटेगी पर्ची

नालागढ़ (सोलन)। हाइवे पर बने टोल बैरियर अब हाईटेक होंगे। टोल बैरियरों पर जो पर्ची कटेगी, वह कंप्यूटराइज्ड होगी या फिर इटीएम के माध्यम से टोल पर्ची काटी जाएगी। हाइवे पर कुछ टोल बैरियर अभी भी मापदंड पूरा नहीं कर रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और पंजाब सीमा से सटे गरामौड़ा में अभी भी टोल बैरियर तो लगे हैं, लेकिन पर्ची सिस्टम के तहत ही वहां पर्चियां काटी जा रही हैं। इससे ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानी होती है। आबकारी एवं कराधान आयुक्त आरएस नेगी ने कहा कि हाइवे पर स्थापित टोल बैरियरों को हाइटेक और कंप्यूटराइज्ड बनाया जा रहा है। व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए विभाग प्रयासरत है।
इस संबंध में टैक्सी यूनियन नालागढ़ के प्रधान बग्गा सिंह, टैक्सी आपरेटर यूनियन ने चेयरमैन बलविंदर सिंह, उपप्रधान राकेश राणा, महासचिव एवं प्रेस सचिव राजकुमार राणा, सलाहकार सुरजीत सैणी, कोषाध्यक्ष टिंकू राणा, समन्वयक जनकराज, संयुक्त सचिव धर्मपाल कौशिक, जसविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, रामलोक, मनजीत सिंह, अरविंद, ज्ञान चंद, ध्यान सिंह, श्याम लाल, रिखी राम, जौनी, डा. प्रेम, आतिश राजदेव, हरमिंदर सिंह, बग्गाराम सेरी और पवन कुमार के अनुसार टोल बैरियरों पर तैनात कर्मचारियों के पास वर्दी होनी चाहिए और उनके पास पहचान पत्र होने चाहिए। कई बार टोल बैरियरों पर तैनात कर्मचारियों का पता ही नहीं चलता है कि यह टोल बैरियर कर्मचारी है या फिर कोई अन्य।

Related posts