टाहलीवाल में जल्द आएगा फूड पार्क

ऊना। जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में जल्द ही फूड पार्क की स्थापना की जाएगी। प्रदेश सरकार के स्तर पर इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जल्द ही जिला में औद्योगिक विकास को भी पंख लगने वाले हैं। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी जिला के औद्योगिक विकास को काफी विस्तृत करने का ऐलान किया है। फूड पार्क के संदर्भ में सरकार की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। जिला में अन्य बड़े उद्योगों को भी जल्द लाने के लिए कसरत तेज हो चुकी है।
टाहलीवाल में स्थापित होने वाले फूड पार्क में दर्जनों औद्योगिक इकाइयां केवल खाद्य पदार्थों के कारोबार से ही जुड़ी स्थापित की जाएंगी। मुकेश अग्निहोत्री के पहली बार विधानसभा पहुंचने पर क्षेत्र में लगभग एक हजार करोड़ रुपए तक का औद्योगिक विकास वर्ष 2003 से 2008 तक हुआ था। इस सरकार में मुकेश अग्निहोत्री के उद्योगमंत्री बनने के बाद क्षेत्र के औद्योगिक विकास बड़े पैमाने पर होने की संभावनाएं भी प्रबल हो चुकी हैं। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टाहलीवाल में फूड पार्क स्थापित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सूबे में औद्योगिक विकास के हर मौके को भुनाया जाएगा। इससे प्रदेश में बड़े उद्योगों को स्थापित करने के लिए हिमाचल के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के व्यापक अवसर मुहैया करवाए जा सकें। उद्योग मंत्री ने बताया कि अन्य उद्योगों को भी हिमाचल में लाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। इससे उनकी स्थापना जल्द स्थानीय स्तर पर की जा सके।

Related posts