झील में डूबे युवकों का पता नहीं

कंडीसौड़ (टिहरी)। टिहरी बांध की झील में डूबे डोभन गांव के दो युवकों का सोमवार को दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया। जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम सुबह 8 बजे से रेस्क्यू आपरेशन में लगी रही, लेकिन टीम को हर बार निराश लौटना पड़ा। हादसे के बाद से डोभन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
थौलधार प्रखंड के डोभन गांव के अर्जुन सिंह पुत्र अतर सिंह (26) और प्रशांत पुत्र प्रकाश खंडूरी (18) रविवार को दोपहर दो बजे के लगभग झील में डूब गए थे। ये दोनों झील के आसपास पशुओं को चुगाने गए थे। झील में डूबे युवकों की तलाशी के लिए सुबह से ही नाव और काटे डालकर कई बार रेस्क्यू किया गया। गोताखोरों ने झील के अंदर जाकर भी खोज की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। इससे डोभन गांव के लोग हताश और निराश है। एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि रेस्क्यू जारी है। जल का जल स्तर बढ़ने और चारों तरफ दलदल होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही है।

Related posts