ज्वाइनिंग से पहले बदल रहे अधिकारी

ऊना। अधिकारी ऊना आने के इच्छुक नहीं हैं या सचिवालय में ही कोई खिचड़ी पक रही है। ज्वाइनिंग से पहले ही अफसरों के तबादलों से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि ऊना में एसडीएम की कुर्सी एक माह से भी अधिक समय से खाली पड़ी है। उपमंडल अधिकारी नरेश ठाकुर के शिमला तबादले के कुछ दिन बाद राणा प्रीतपाल ऊना पहुंचकर एसडीएम की कुर्सी पर बैठे ही थे कि उन्हें फिर से तबादला आदेश थमाए गए। राणा प्रीतपाल ऊना में महज एक ही दिन एसडीएम रहे और अगले दिन बोरिया बिस्तर समेटकर लौट गए। अब राणा प्रीतपाल को एसी-टू-डीसी सिरमौर लगाया गया है। राणा प्रीतपाल के ऊना से जाने के बाद संदीप सूद की ऊना में एसडीएम पद पर तैनाती हुई। संदीप सूद को ज्वाइनिंग से पहले ही बदल दिया गया। अब धनबीर ठाकुर को एसडीएम ऊना लगाया गया है। एक माह से चल रहे बदलाव के इस खेल से लोगों के काम ठप हो गए हैं। लोगों में चर्चा है कि अधिकारी ऊना आना नहीं चाहते या ऊपर से ही अधिकारियों को दौड़ाने का खेल खेला जा रहा है। पवन कुमार कौंडल, बीडीसी सदस्य अजय कुमार लवली, निदेश कुमार, विजय शर्मा, ललित कुमार, रजनीश ठाकुर और सुमन ठाकुर ने कहा कि एसडीएम की कुर्सी खाली होने से कई काम लटके हैं। किसी अन्य अधिकारी के पास एडिशनल चार्ज न होने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। उधर, ऊना के उपायुक्त अभिषेक जैन कहते हैं कि नए एसडीएम जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।

Related posts