जीवन हत्याकांड का चालान कोर्ट में पेश

बैजनाथ (कांगड़ा)। बहुचर्चित जीवन लाल हत्याकांड के मामले का चालान न्यायिक दंड अधिकारी प्रथम श्रेणी मनीषा गोयल की अदालत में पुलिस ने पेश कर दिया। नवंबर माह में कांगड़ा व मंडी जिले की सीमा पर स्थित सुनपुर गांव के समीप जंगल में घिरथोली निवासी जीवन लाल की अधजली लाश बरामद हुई थी। मामले में मृतक जीवन लाल की पत्नी निर्मला व गांव के ही अन्य दो युवकों को पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बनाया गया था।
मामले की शुरुआती जांच जोगिंद्रनगर पुलिस ने की थी। गत दिनाें मामले को तकनीकी कारणों से बैजनाथ थाने में शिफ्ट कर दिया गया। अब तीन माह के बाद बुधवार को पुलिस ने मामले का चालान कोर्ट में पेश कर किया। डीएसपी मनमोहन सिंह ने जीवन लाल हत्याकांड में चालान पेश करने की पुष्टि की है।

Related posts