जालंधर के पावर ग्रिड से जुड़ेगा चंबा

चंबा। जिला को अब 400 केवी पावर ग्रिड जालंधर से भी बिजली मिलेगी। इसके अलावा जिला को बाथरी सब स्टेशन से भी बिजली की आपूर्ति दी जाएगी। जिला को पावर ग्रिड से बिजली मिलने से कम वोल्टेज की समस्या का सदा के लिए हल हो जाएगा। इसके अलावा बिजली गुल होने की सूरत में दूसरे सब स्टेशन से भी बिजली की आपूर्ति मिलती रहेगी। इससे जिला में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से भी राहत मिलेगी। पावर ग्रिड से बिजली बंद होने पर बोर्ड बाथरी से जिला को बिजली आपूर्ति करेगा। पहले बिजली की खपत ज्यादा होने पर एक दम कम वोल्टेज की समस्या पैदा हो जाती थी। पावर ग्रिड से जिला को जरूरत से भी ज्यादा वोल्टेज के हिसाब से बिजली मिलेगी। विद्युत बोर्ड के अनुसार पहले जिला को बाथरी सब स्टेशन से बिजली मिल रही थी। अब जुराहगला के पास 400 केवी पावर ग्रिड से लाइन को जोड़ा जाएगा। उसके बाद करियां सब स्टेशन से पूरे जिला को बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। पहले तीसा, होली, भरमौर, सलूणी, सिहुुंता और चंबा के दूरदराज गांवों में लो वोल्टेज की समस्या चल रही है। ऐसे गांवों में भी समस्या सदा के लिए हल हो जाएगी। इसके अलावा जिला के अस्पतालों में भी लाइट गुल नहीं होगी। अस्पतालों को बाथरी और पावर ग्रिड दोनों से बिजली मुहैया होगी। इससे अस्पतालों में कामकाज भी प्रभावित नहीं होगा। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में भी सर्दी के मौसम में स्टाफ को काम निपटाने में परेशानी पेश नहीं आएगी। आने वाले दिनों में लाइन को 400 केवी पावर ग्रिड जालंधर से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने लाइनों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में बोर्ड के एक्सईएन एमएल शर्मा ने बताया कि जिला को 400 केवी पावर ग्रिड जालंधर से जोड़ा जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि करियां सब स्टेशन के माध्यम से जिला को विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही बाथरी सब स्टेशन से भी बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। इससे एक सब स्टेशन से लाइट बंद होने पर दूसरे सब स्टेशन से बिजली मुहैया करवाई जाएगी। अब लो वोल्टेज की समस्या का सदा के लिए हल हो जाएगा।

Related posts