जल्द होगा ज्वालामुखी शक्तिपीठ का सौंदर्यीकरण

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सरकार और प्रशासन मिलकर अमलीजामा पहनाएंगे। शक्तिपीठ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन की अपार संभावनाएं तलाशी जाएंगी और उन्हें कार्यान्वित किया जाएगा। ताकि ज्वालामुखी शक्तिपीठ बड़े शहरों की भांति सुंदर दिखे और यहां आने वाले सैलानी इस धार्मिक पर्यटन स्थल को एक नए रूप में देखें। शुरुआती चरण में ज्वालामुखी को सिटी में बदलने के लिए जमीनी स्तर से प्रयास किए जाएंगे। इसमें नए स्नानागार और साफ सुथरे सुंदर शौचालयों के नए भवनों का निर्माण, मंदिर मार्ग में सिटी में हर जगह पीने के पानी की व्यवस्था, मंदिर में सफाई व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, नई पार्किंग निर्माण, मंदिर मार्गों पर सफाई का पूर्ण प्रबंध, शहर के संगीतमय फव्वारे को दोबारा चालू करना, अपग्रेड अस्पताल, रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का निर्माण होगा। विधायक संजय रतन और जिलाधीश कांगड़ा सी पालरासू ने संयुक्त रूप से शहर को सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related posts