जमीन को लेकर बहन-भाइयों में जंग

ऊना। पंडोगा में जमीन को लेकर भाइयों और बहन में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। वारदात के संदर्भ में दोनों गुटों की शिकायतों पर पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। दोनों गुटों में से 8 महिलाओं सहित दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिधारी लाल पुत्र गुरदास राम निवासी क्यारियां ने शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार देर शाम जब वह अपने खेतों में फसल इकट्ठी करने के बाद घर आया तो रोशन लाल पुत्र विशन दास, निर्मला पत्नी रोशन लाल, शीला देवी, विमला देवी, त्रिशला देवी, नीलम, रीता सभी निवासी क्यारियां ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सभी ने उसके आंगन में आकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने गिरिधारी लाल की शिकायत पर आईपीसी की धारा 147, 149, 451, 323, 504 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर शीला देवी पत्नी सीता राम निवासी चुरुडू ने शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार शाम वह अपने मायके पंडोगा में आई थी। जहां उसके भाई रोशन लाल एवं गिरिधारी लाल के साथ जमीन जायदाद के बारे में बात कर रही थी। इसी दौरान उसे भाई रोशन लाल अपने घर ले गया। जब वह रोशन लाल के घर बैठी थी तो गिरिधारी लाल पुत्र गुरदास राम निवासी पंडोगा, दयाल, राजू पत्नी दयाल, माया देवी पत्नी गिरिधारी लाल सभी निवासी पंडोगा मौके पर आए और उसके साथ मारपीट की। इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 451, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। एसपी केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।

Related posts