छात्र संख्या न बताने वाले 43 सरकारी स्कूल डिफाल्टर

शिमला/सोलन : प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों की मांग की विषय बार सूची न भेजने पर 43 स्कूलों को डिफाल्टर घोषित किया है। इसमें 10 ने 9वीं और 33 स्कूलों ने 11वीं कक्षा में छात्र संख्या की विषय बार जानकारी बोर्ड को उपलब्ध नहीं कराई है। इस संबंध में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। अब विभाग ने पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि उक्त सभी स्कूल विशेष संदेशवाहक की मदद से छात्र संख्या का विषय बार ब्यौरा 18 फरवरी तक सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाएं।

उक्त निर्देश उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी द्वारा दिए गए हैं। विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में देरी करने और निर्देशों को न मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पहले ही सभी स्कूलों को इनरोलमैंट संबंधी जानकारी बोर्ड को भेजने के लिए कहा था ताकि मार्च में होने वाली 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किए जा सकें। स्कूलों ने इन निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया और बोर्ड को डिमांड नहीं भेजी। इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अब ऐसे स्कूलों को डिफाल्टर घोषित किया है।

Related posts