छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

टनकपुर। दयानंद इंटर कालेज का आमबाग गांव में सात दिवसीय एनएसएस शिविर जारी है। दूसरे दिन स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। ग्रामीणों को रक्तदान और नशा उन्मूलन के प्रति सजग किया।
राउमावि आमबाग में चल रहे शिविर के श्रम सत्र में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी प्रभा राजपूत के दिशा-निर्देशन में विद्यालय प्रांगण और आस-पास सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविर में रक्तदान, पर्यावरण, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल परिवारों का सर्वे, नशा उन्मूलन, बालिका शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला समन्वयक करम सिंह खाती ने एनएसएस के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र शिक्षाधिकारी एमपी दोहरे ने शिविरार्थी छात्र-छात्राओं को निष्ठापूर्वक शिविर में प्रतिभाग कर अपने में सेवाभाव जाग्रत करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर शिक्षक आरएस राजपूत, आत्म प्रकाश, एडी पंत, गंगागिरि गोस्वामी, जगमोहन कश्यप, प्रधानाचार्य हरीश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts