छह दिन बाद भी शुरू नहीं हुई कक्षाएं

बिलासपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर बीटीए, बीबीए, बीसीए कक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। कॉलेज प्रशासन द्वारा 21 जून को कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की गई थी। छह दिन अतिरिक्त बीत चुके हैं। इसके बाद भी कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। इसका खामियाजा स्टूडेंट्स को ही भुगतना पड़ रहा है।
बिलासपुर स्टूडेंट एसोसिएशन की बैठक वीरवार को कालेज परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता परिसर अध्यक्ष अजय वात्स्यान ने की। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन ने 21 जून से कक्षाएं शुरू करने घोषणा की थी। पांच दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। बैठक में जल्द से जल्द कक्षाओं को शुरू करने को लेकर आवाज बुलंद की गई। उन्होंने कहा कि कक्षाएं शुरू नहीं होने पर छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कालेज प्रशासन से जल्द से कक्षाएं शुरू करने की मांग की है। बैठक में मुख्य सलाहकार भरत भूषण, अमित, मनीष, लक्की, पूजा, संजय, अशोक सहित कई छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts